PSL T20: लाहौर कलंदर्स को मिली लगातार तीसरी हार।लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।20 ओवर में लाहौर कलंदर्स ने 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए,जिसके जवाब में मुल्तान सुल्तान ने की तरफ से मोहम्मद रिजवान के 82 रनों के बदौलत एक ओवर रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया।
PSL T20: मैच नंबर 7 लाहौर कलंदर्स vs मुल्तान सुल्तान के बीच मुल्तान के स्टेडियम में खेला गया। लाहौर कलंदर्स पिछले दो मैच हार कर आ रही थी।वही मुल्तान सुल्तान लगातार दो मैच जीत कर आ रही थी।लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट होकर 166 रन बनाने में कामयाब हो सके, लाहौर कलंदर की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले रसी वन डेर डूसेन ने 54 रन 37 गेंद में बनाया। इसके जवाब में मुल्तान सुल्तान ने पांच विकेट रहते जीत हासिल किए लाहौर की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले रिज़वान ने 82 रनों की पारी खेली इस पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान ने जीत की हैट्रिक लगाई।
लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया?
PSL T20: लाहौर कलंदर को मिली लगातार तीसरी हार।लाहौर कलंदर्स लगातार 2 मैच हार कर आ रही थी।अपनी पहली जीत की तलाश में थी। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। फिर से लाहौर कलंदर्स की शुरुआत खराब रही ओपनर शाहिबजादा फरहान ने मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए। फखर ज़मान और रसी वैन डेर डयूसेन ने पारी को आगे बढ़ाया और इन दोनों के बीच 94 रनों की साझेदारी हो गई। जिसमें फखर ज़मान ने 36 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाए। वही रस्सी बंदे दूसरे ने 54 रनों की पारी खेली अपने-अपना पीएसएल 2024 का दूसरा अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए।आखिरी के कुछ ओवरों में जहानद खान के 16 रन और सिकंदर राजा के 16 गेदों में 23 रन बनाया जिसमें चार चौके शामिल थे। कुछ रन जोड़े और टीम के स्कोर को पांच विकेट के नुकसान पर 166 रनों तक पहुंचा दिया।
मुल्तान सुल्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद अली रहे, जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही पीएसएल 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। जिन्होंने तीन मैंचो में 8 विकेट लिए। अफरीदी और मीर ने भी एक विकेट लिए।
मोहम्मद रिजवान ने खेली कप्तानी पारी जिसके बदौलत मुल्तान सुल्तान ने लगाई जाती की हैट्रिक।
लाहौर कलंदर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाएं, मुल्तान सुल्तान को 165 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में मुल्तान सुल्तान में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए और जीत की हैट्रिक लगाई। मुल्तान सुल्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही दूसरे ओवर में की पहली गेंद पर डेविड मलान 0 बनाकर आउट हो गए। रिजा हेंड्रिक्स भी सस्ते में आउट हुए, फिर कप्तान रिज़वान ने डेविड विलि के साथ मिलकर मोर्चा संभाला पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 75 रनों के साझेदारी में जिसमें विली ने 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी बीच रिज़वान ने अपना पीएसएल 2024 का पहला अर्धशतक बनाया। रिजवान ने इस पारी में 59 गेंद में 82 रनों की बेहतरीन मैच विनिंग पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने 11 गेंद में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में 24 रन बना दिए। टीम को एक ओवर रहते पांच विकेट से मुल्तान सुल्तान को जीत दिलाई।
लाहौर कलंदर्स की तरफ से शाहिन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 25 रन देखकर तो विकेट लिए और एक मैडन ओवर दिया। जमान खान थोड़े महंगे रहे जिन्होंने चार ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए और एक विकेट जॉर्ज ने भी लिए।
यह भी पढ़े:
https://rnmnews.com/psl-t20 मुल्तान सुल्तान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 5 विकेट से हराया